आत्मा अमर है,
शारीर नश्वर है ,,
ये ब्राम्हड़ का दूसरा सत्य है
.
.
.
.
पहला सत्य ये है की
सोनम गुप्ता बेवफा है....😂😂😂😝😝
कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यो मारा इसे बडा सवाल लोगो के मन मै ये है
.
.
.
.
सोनम गुप्ता कौन है और उसने क्यो बेवफाई की
क्या कारण रहा होगा....
जिसे वो बेवफा हो गई.....😂😂😂😝
सूत्रों के अनुसार रिजर्व बैंक जल्द ही दिलजलों के लिए
अलग से 2000 रूपये के नोट लाएगा .
.
.
.
.
जिस पर 9 भाषाओ में लिखा होगा "सोनम गुप्ता बेवफा है"....😂😂😝😝
अब बैंकाक वाले भी हम से खफा है,
.
.
.
उन्हें भी पता चल गया की " सोनम गुप्ता बेवफा है ".....
*Sonam Gupta* बेवफा है
इसी बीच खबर आ रही है कि
ससंद ने एक बिल पास कर के
.
.
.
सोनम गुप्ता को राष्ट्रीय बेवफा घोषित कर दिया है 😜
मोहब्बत करने में चंद लम्हे लगते है
.
.
.
.
चोट खा कर भूलने में पूरी जिन्दगी लग जाती है ....😢😢
~ सोनम गुप्ता का आशिक....😂
मोदी जी...न्यूक्लियर डील,आतंकवाद व ब्लेक मनी
जैसे छोटे मुद्दे बाद में भी हैंडल हो जाएंगे
.
.
.
.
पहले उस गरीब आशिक़ को न्याय दिलवाइए
जिसकी लाइफ सोनम गुप्ता ने बर्बाद कर दी है.....😝😝😝😂😂😂
No comments:
Post a Comment