पेरिस (18 दिसंबर): यह तस्वीर दुनिया के सबसे महंगे घर की है। इसकी कीमत है 301 मिलियन डॉलर यानि 2 हजार करोड़ रुपए। यह फ्रांस का एक महल है जो 56 एकड़में बना है। इसके अंदर अंडरग्राउंड नाइटक्लब, एक्वेरियम, सिनेमा, बॉलरूम, स्क्वैश कोर्ट और वाइन सेलर है। पानी के अंदर बना है रूम इस महल में एक रूम पानी के अंदर है। रूम के अंदर की दीवारों के पीछे एक्वेरियम है। इसके अंदर का एहसास ऐसा है जैसे आप प्लास्टिक के ट्यूब के अंदर समूंद्र में गोते लगा रहे हो और मछलियां आपके आस-पास घूम रही हैं।
See all photos:- http://hindi.news24online.com/world-most-expensive-home-french-mansion-48/
No comments:
Post a Comment