Sunday, 3 April 2016

पठानकोट आतंकवादी हमला: जेआईटी ने कहा भारत नहीं दे पाया सबूत



भारत पठानकोट एयरबेस पर हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों के हाथ होने केप्रमाण देने में असफल रहा। ऐसी खबर पाकिस्तान की मीडिया में जेआईटी के सूत्रों के हवाले से चल रही है।पाकिस्तान से पांच सदस्यीय जांच टीम जेआईटी एक दिन पहले ही पठानकोट एयरबेस से जांच कर वापस लौटी है। द न्यूज इंटरनेशनल की वेबसाइट पर खबर चलरही है कि जेआईटी पठानकोट एयरबेस से कुछ भी सबूत नहीं जुटा पाई क्योंकि उसे वहां सिर्फ 55 मिनट ही जांच के लिए मिले थे। जेआईटी सूत्रों के हवाले से ही खबर में जिक्र है कि वहां एनआईए ने सिर्फ बताया कि भारत की सीमा सुरक्षा बल की लापरवाही से ही ये आतंकी हमला हुआ।जेआईटी की रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए की रिपेार्ट भारतीय अधिकारियों द्वारा किए गए दावे के बिल्कुल विपरीत हैं।जबकि एनआईए ने दावा किया है कि इस मामले से जुड़े सभी सबूत, गवाह, नाम, उनके पते, जैश ए मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल रउफ और अन्य जेआईटी के साथ साझा किए जा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Ladka ladki funny joke

लड़का (लड़की से) : तुम्हारी शर्ट फटी हुई है… लड़की : तुम नहीं समझोगे… ये आजकल का फैशन है… लड़का : क्या यार ! साला तुम फाड़ो तो फैशन और हम...