Saturday, 7 May 2016

Chapter-2 (Use of Is/Am/Are) Useful tips :

(i). Am का प्रयोग के साथ किया जाता है. जबकि isका प्रयोग singular subjects जैसेs & he, she, Ram, Sita, this, that आदि के साथ तथा are का प्रयोग plural subjects जैसेs & we, you, they, these, those आदि के साथ होता है.

(ii). I’m I am का संक्षिप्त रूप है जो कि बोलचाल में काफ़ी प्रचलित है. I’m के  समान ही अन्य संक्षिप्त रूपों का भी अभ्यास करें जैसेsa  & That is का संक्षिप्त रूप That’sShe is का संक्षिप्त रूप She’sHe isका संक्षिप्त रूप he’sWe are का संक्षिप्त रूपwe’reThey are का संक्षिप्त रूप They’re तथाYou are  का संक्षिप्त रूप you’re है.

(iii). Negative sentences बनाने के लिएis/are/am के बाद ‘not’ का प्रयोग किया जाता है.

(iv). Interrogative sentences बनाने के लिएis/are/am को वाक्य के शुरू में लगाया जाता है.

No comments:

Post a Comment

Ladka ladki funny joke

लड़का (लड़की से) : तुम्हारी शर्ट फटी हुई है… लड़की : तुम नहीं समझोगे… ये आजकल का फैशन है… लड़का : क्या यार ! साला तुम फाड़ो तो फैशन और हम...