Ntomy english lessions
Is/am/are का जो कार्य present tense में है,वहीं कार्य was/ were का past tense में है.Was/ were का हिंदी में अर्थ ‘था, थी, थे’ होता है.के निम्नलिखित उदाहरणों से इनका प्रयोग समझ में आ जाएगा :
Affirmative Sentences
वह एक राजा था.He was a king.
आरती एक लड़की थी.Arti was a girl.
वह मेरा नौकर था.He was my servant.
यह मेरा स्कूल था.This was my school.
वे खिलाडी थे.They were players.
वे मेरे मित्र थे.They were my friends.
हम दुखी थे.We were sad.
वो खुश थी.She was happy.
उसके चाचा दुकानदार थे.His uncle was a shopkeeper.
मैं सोया हुआ था.I was asleep.
तुम वहाँ थे.You were there.
उनका घर बड़ा था.Their house was big.
रावण लंका में था.Ravana was in Lanka.
गंगा घर में थी.Ganga was in house.
उसकी पेंसिल छोटी थी.Her pencil was small.
कुआँ सूखा था.The well was dry.
अंगूर खट्टे थे.The grapes were sour.
कमरा गन्दा था.The room was dirty.
पानी ठण्डा था.The water was cold.
No comments:
Post a Comment