Monday, 9 May 2016

Chapter-4 (Use of This & That)

Ntomy english lessions



अंग्रेजी भाषा में This का अर्थ होता है – यह. इसी प्रकार That का अर्थ होता है – वह. स्पष्ट है कि इन दोनों शब्दों का प्रयोग एकवचन कर्ता के रूप में होता है.

ये दोनों ही Demonstrative Pronouns(संकेतवाचक सर्वनाम)/ Demonstrative Adjectives (संकेतवाचक विशेषण) हैं.

इन दोनों के साथ एकवचन संज्ञा (singular noun)तथा एकवचन क्रिया (singular verb) का प्रयोग होता है.

सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentences)

यह एक ट्रक है.This is a truck.

वह एक बस है.That is a bus.

यह एक गाय है.This is a cow.

वह एक बैल है.That is an ox.

यह पानी है.This is water.

वह दूध है.That is milk.

यह एक मेज है.This is a table.

वह एक कुर्सी है.That is a chair.

यह हीरे की अंगूठी है.This is a diamond ring.

वह एक तारा है.That is a star.

No comments:

Post a Comment

Ladka ladki funny joke

लड़का (लड़की से) : तुम्हारी शर्ट फटी हुई है… लड़की : तुम नहीं समझोगे… ये आजकल का फैशन है… लड़का : क्या यार ! साला तुम फाड़ो तो फैशन और हम...