Ntomy english lessions
जब क्रिया के अंत में गा / गी / गे लगा हो और दी गयी स्थिति भविष्य में स्थाई रूप से बनी रहे तो ऐसे वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद करते समय shall be / will be का प्रयोग किया जाता है.
सामान्यत: I / we के साथ shall be तथा अन्य सभी कर्ताओं के साथ will be का प्रयोग किया जाता है.
इस अध्याय में दिए गए उदाहरणों से आपको इनका प्रयोग करने का ढंग समझ में आ जायेगा.
सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentences)
तुषार उपस्थित रहेगा.
Tushar will be present.
हम लोग तैयार रहेंगे.
We shall be ready.
बॉस खुश होंगे.
Boss will be happy.
तुम एक दिन एक महान व्यक्ति बनोगे.
One day you will be a great man.
कल बहुत सर्दी होगी.
It will be very cold tomorrow.
No comments:
Post a Comment