Ntomy english lessions
1.Has/ have का प्रयोग वर्तमान काल (Present tense) मेंa possession, ownership तथाrelationship दिखाने के लिए होता है परन्तु hadका प्रयोग भूतकाल (Past tense) मेंapossession, ownership तथा relationshipदिखाने के लिए होता है.
2. सकारात्मक (affirmative) वाक्य बनाने के लिए structure का रूप इस प्रकार रहता है :
(i) Subject + has/ have + Noun (वर्तमानकाल)
(ii) Subject + had + Noun (भूतकाल)
3. नकारात्मक (Negative) वाक्य बनाने मेंstructure का रूप इस प्रकार रहता है :
(i) Subject + has/ have + not + Noun (वर्तमानकाल)
(ii) Subject + had + not +Noun (भूतकाल)
4. नकारात्मक वाक्य उपर्युक्त structure के अतिरिक्त भी दो अन्य प्रकार से बनाये जा सकते हैं.इसके लिए Negative Sentences के अंतर्गत दिए गए उदाहरणोa को भली-भांति पढ़ें और उनका अभ्यास करें.
5. Has का प्रयोग He/ she तथा singular subjects के साथ किया जाता है. Have का प्रयोगI/ you/ we/6 they तथा plural subjects के साथ किया जाता है.
6. Had का प्रयोग भूतकाल में सभी subjects के साथ समान रूप से किया जाता है.
7. Hasn’t has not का, haven’t have not का तथा hadn’t had not का संक्षिप्त एवं बहुप्रचलित रूप है.
No comments:
Post a Comment