Ntomy funny joke hindi
Damad ka sasural dora
सभी माननीय दामादों की ससुराल दौरे से जुड़ी आवश्यक जानकारी जनहित में जारी
पहली बार:
पूरी, 2 सब्ज़ी, चिकन या मटन ( दामाद जी की इच्छानुसार ), फिश फ्राई, रायता,सलाद, मिठाई और अंत में जबरदस्ती दो मिठाई।
दूसरी बार:
पूरी, 1 सब्ज़ी, चिकन ( बिना दामाद जी को पूछे),गोभी फ्राई, सलाद, मिठाई
तीसरी बार:
पराठा-सब्ज़ी, भिंडी फ्राई, प्याज-टमाटर काट कर और हलवा
चौथी बार:
पराठा-आलू का भुजिया सब्ज़ी, प्याज-टमाटर काट कर, और खाना परोसते हुए पूछा जाएगा कि चिकन बनाएँ क्या?
पांचवी बार
जल्दी मे लगते हैं, खाना भी खायेंगे क्या?
छठी बार:
अरे बाद में बैठिये पहले मुन्नू को स्कूल छोड़ आएये और लौटते समय सब्ज़ी लेते आना फिर खाना बनेगा।