Ntomy gk
»General Knowledge in Hindi»Gk in Hindi»जनरल नॉलेज»सामान्य ज्ञान»सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी»सामान्य ज्ञान / जनरल नॉलेज - (General knowledge/ GK in Hindi) सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरीसामान्य ज्ञान / जनरल नॉलेज -(General knowledge/ GK in Hindi) सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी» General Knowledge in Hindi,» Gk in Hindi,» जनरल नॉलेज,» सामान्य ज्ञान,» सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरीसामान्य ज्ञान / जनरल नॉलेज - (General knowledge/ GK in Hindi),सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए (General Knowledge (GK) in Hindi),सामान्य ज्ञानप्रश्नोत्तरी
1. इथियोपिया की राजधानी जहां द्वितीय भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया।-आदिस अबाबा
2. भारतीय धावक घामंडा राम और डिस्कस थ्रोअर सीमाअंतिल ने चीन के जियागशियांग में आयोजित एशियन ग्रां प्री एथलेटिक्स सीरीज में कौनसा पदक हासिलकिया।- क्रमश: रजत और कांस्य पदक
3. फ्रेंच ऑपन में शीर्ष स्थान पर रहने वाले राफेल नडाल किस देश के खिलाड़ी हैं।- स्पेन
4. 8848 मीटर की विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारतीय वायुसेना की पहली महिला हैं।- राजस्थान की 27 वर्षीय फ्लाइट लेफ्टिनेंट निवेदिता चौधरी
5. आईआईएम उदयपुर (राजस्थान) के निदेशक पद के लिएप्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑफ अप्वाइंटमेंट (सीसीए) ने किसके नाम पर अंतिम मुहर लगाई है।- आईआईएम बेंगलुरू के प्रो. जनत शाह
6. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के वर्ष 2011-12 के लिए अध्यक्ष चुने गए हैं।- जी रामास्वामी
7. भारतीय कूल की कमला हैरिस हाल ही में कहां की पहली महिला अटॉर्नी जनरल नियुक्त हुई हैं।- कैलिफोर्निया
8. गणित में फ्रेक्टल ज्योमैट्री के जनक माने जाने वाले फ्रांसिसी मूल के अमेरिकी गणितज्ञ जिनका हाल ही में निधन हुआ है।- बिनॉइट मैंडेलब्रॉट
9. स्वीबीदजीन स्थान किस देश है, जहां हालही यीशू की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित की गई है।- पोलैंड
10. विश्व में सर्वाधिक कार्बन उत्सर्जन करने वाला देश है।- चीन
11. किस अमेरिकी नागरिक को वैश्विक पुलिस एजेंसीइंटरपोल का महासचिव नियुक्त किया गया है।-रोनाल्ड नोबल
12. संयुक्त राष्ट्र संघ की निम्न में कौनसी संस्था प्रति वर्ष मानव विकास सूचकांक जारी करतीहै।-यूएनडीपी
13. द डूइंग बिजनेस रिपोर्ट कौनसी संस्था प्रतिवर्ष जारी करती है।-विश्व बैंक
14. एशिया एवं यूरोप के 48 देशों के संगठन एसेस का आठवां सम्मेलन हाल ही में कहां संपन्न हुआ।-ब्रुसेल्स
15. भारत द्वारा विकसित नवीनतम ऑटोनोमस अंडर वाटर व्हीकल कौनसा है।- वरुण
No comments:
Post a Comment