Wednesday, 7 September 2016

Maa to maa hoti hai....๐Ÿ™

पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगाए जा रही थी......

और

पति बार बार उसको अपनी हद में

रहने की कह रहा था



लेकिन पत्नी चुप होने का नाम ही नही ले रही थी



व् जोर जोर से चीख चीखकर कह रही थी कि







"उसने अंगूठी टेबल पर ही रखी थी


और तुम्हारेऔर मेरे अलावा इस कमरें मे कोई नही आया


अंगूठी हो ना हो मां जी ने ही उठाई है।







।बात जब पति की बर्दाश्त के बाहर हो गई तो







उसने पत्नी के गाल पर एक जोरदार तमाचा देमारा अभी




तीन महीने पहले ही तो शादी हुई थी ।



पत्नी से तमाचा सहन नही हुआ वह घर छोड़कर जाने लगी




और जाते जाते पति से एक सवाल पूछा



कि तुमको अपनी मां पर इतना विश्वास क्यूं है..??







तब पति ने जो जवाब दिया



उस जवाब को सुनकर





दरवाजे के पीछे खड़ी मां ने सुना









तो
उसका मन भर आया



पति ने पत्नी को बताया कि




"जब वह छोटा था तब उसके पिताजी गुजर गए


.
मां मोहल्ले के घरों मे झाडू पोछा लगाकर जो कमा पाती थी





उससे एक वक्त का खाना आता था





मां एक थाली में मुझे परोसा देती थी




और



खाली डिब्बे को ढककर रख देती थी






और

कहती थी







मेरी रोटियां इस डिब्बे में है बेटा तू खा ले





मैं भी हमेशा आधी रोटी खाकर कह देता था






कि मां मेरा पेट भर गया है मुझे और नही खाना है




मां ने मुझे मेरी झूठी आधी रोटी खाकर मुझे पाला पोसा और बड़ा किया है











आज मैं दो रोटी कमाने लायक हो  हूं



लेकिन यह कैसे भूल सकता हूं कि मां ने उम्र के उस पड़ाव पर अपनी इच्छाओं को मारा है,

.
.
..

वह मां आज उम्र के इस पड़ाव पर किसी अंगूठी की भूखी होगी ...



.यह मैं सोच भी नही सकता



तुम तो तीन महीने से मेरे साथ हो



मैंने तो मां की तपस्या को पिछले पच्चीस वर्षों से देखा है..



.यह सुनकर मां की आंखों से आंसू छलक उठे



वह समझ नही पा रही थी कि बेटा उसकी आधी रोटी का कर्ज चुका रहा है या वह बेटे
की आधी रोटी का कर्ज...

इस मैसज को शेयर करने के लिए कोई कसम नही है।।।

यदि अच्छा लगा हो ।।।।तभी शेयर करना ।

No comments:

Post a Comment

Ladka ladki funny joke

เคฒเคก़เค•ा (เคฒเคก़เค•ी เคธे) : เคคुเคฎ्เคนाเคฐी เคถเคฐ्เคŸ เคซเคŸी เคนुเคˆ เคนै… เคฒเคก़เค•ी : เคคुเคฎ เคจเคนीं เคธเคฎเคोเค—े… เคฏे เค†เคœเค•เคฒ เค•ा เคซैเคถเคจ เคนै… เคฒเคก़เค•ा : เค•्เคฏा เคฏाเคฐ ! เคธाเคฒा เคคुเคฎ เคซाเคก़ो เคคो เคซैเคถเคจ เค”เคฐ เคนเคฎ...