1 शॉवर लेने के बाद खुष्क त्वचा का इलाजअगर आपकी त्वचा अधिक रूखी है तो इसका कारण त्वचा में सीबम का कम बनना हो सकता है। सर्दियों में अकसर इस समस्या का सामना करना पड़ता है, खासतौर पर शॉवर लेने के बाद तो त्वचा और भी रूखी हो जाती है। केवल शॉवर लेने के बाद ही बल्कि शेविंग करने के बाद भी त्वचा काफी रूखी और खुरदरी हो जाती है। हालांकि कुछ टिप्स की मदद से आप इस समस्या से बच सकते हैं।
2 गर्म पानी से ना नहाएंदरअसल जब गर्म पानी हमारे शरीर पर पड़ता है तो वह त्वचा में मौजूद प्राकृतिक तेल को सोख लेता है, जिसके कारण त्वचा रूखी और बेजान बन जाती है। तो तेज़ गर्म पानी से कभी न नहाएं, इसके बजाए आप स्टीम बाथ ले सकते हैं। सर्दियों में ऑयल मसाज के बाद स्टीम बाथ लेने से काफी फायदा होता है।
No comments:
Post a Comment