Friday, 1 April 2016

जो होता है अच्छे के लिए होता है / all is well



एक राजा अपने मंत्री के साथ जंगल में शिकार पर निकले । जंगल की यात्रा केदौरान राजा की उंगली कट गई और रक्त बहने लगा । यह देख मंत्री ने राजा से कहा – “चिंता न करें राजन ! भगवान जो करता है, अच्छे के लिए करता है (All is Well) ।”राजा पीड़ा से व्याकुल थे, ऐसे में मंत्री का कथन सुन क्रोध से तमतमा उठे । क्रोध में आकर राजा ने मंत्री को अपने कारावास में दाल देने की आज्ञा दी । राजा का आदेश का पालन करते हुये उनकें सिपाहीयों ने तुरन्त ही मंत्री को पकड़कर कारावास में दाल दिया ।इस तरफ राजा यात्रा पे आगें बढ़ने लगे, कुछ दूर ही चले थे कि नरभक्षियों के एक दल ने उन्हें पकड़ लिया । उनकी बलि देने की तैयारी होने लगी । तभी, उनकी कटी उंगली देख नरभक्षियों का पुजारी बोला – “अरे ! इसका तो अंग भंग है, इसकी बलि स्वीकार नहीँ की जा सकती ।”राजा को छोड़ दिया गया । जीवनदान मिला तो राजा को अपने प्रभुभक्त मंत्री की याद आई और अपनी गलती का बोध हुआ । वे तुरंत भाग कर अपने राज्य वापस लौटे और जिस कारावास में मंत्री को रखा था वहा जाकर मंत्री को प्रेमपूर्वक गले लगाया ।सारी घटना सुनाई और पूछा कि मेरी उंगली कटी तो इससे भगवान ने मेरी जान बचाई, पर तुम्हेँ मैंने इतना अपमानित किया तो उसमें तुम्हारा क्या भला हुआ ? मंत्री मुस्कराएँ और बोले – “राजन ! यदि मैं भी आपके साथ होता तो अभी आपके स्थान पर, मेरी बलि चढ़ चुकी होती, इसलिए भगवान जो भी करते हैं, मनुष्य के भले के लिए ही करते हैं

।”कहीं बार हमारे जीवन में भी ऐसी घटनाएँ घटती है, जो हमें उस वक्त अच्छी नहीं लगतीं लेकिन वो आगें जाकर हमारे लिए अच्छा साबित होता है । इसलिए अगर आपके जीवन में भी कुछ ऐसा घटे तो चिंता मत करिए नकारात्मक सोच को उखाड़ फेकीए और उस घटना के पीछें केसकारात्मकपहलुओं को देखें फिर आप भी कहने लगोगेAll is Well( जो होता है वो अच्छे के लिए ही होता है )

—–प्रिय मित्रो आपको यहAll is Well( जो होता है वो अच्छे के लिए ही होता है ) कीMotivational Story in Hindiकैसी लगी वो Comment के माध्यम से जरुर जरुर बताइयेगा.Facebook और अपने मित्रो के साथ Share करना ना भूल

No comments:

Post a Comment

Ladka ladki funny joke

लड़का (लड़की से) : तुम्हारी शर्ट फटी हुई है… लड़की : तुम नहीं समझोगे… ये आजकल का फैशन है… लड़का : क्या यार ! साला तुम फाड़ो तो फैशन और हम...