Friday, 1 April 2016

Friendship Story in Hindi




दो दोस्त एक दिन साथ रेगिस्तान घूमने निकले और यात्रा के दौरान चलते चलते निजी बात पे कहा सुनी हो गयी । एक दोस्त ने दुसरे को थप्पड़ मार दिया । थप्पड़ खानें वालें दोस्त को चौट लगी दुःख भी हुवा लेकिन कुछ बोले बिना वो निचे बैठ गया और रेत पे लिख दिया आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने मुझे थप्पड़ मारा फिर वो दोनों आगे चलने लगे ।आगे उन्होनें एक जील देखि और उसमे स्नान करने का फैसला किया । स्नान करते समय जिसने थप्पड़ खाया था वो दोस्त पानी मै डूबने लगा तो दुसरे दोस्त ने उसे खिंच के बहार निकाल के बचा लिया । फिर वो जैसे उठा वो एक पथ्थर पे लिखने लगा की आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने मेरा जीवन बचाया तो जिसने अपने दोस्त को थप्पड़ मारा था और जान बचाई थी वो उससे पूछने लगा की जब मैंने तुम्हे थप्पड़ मारा तो तुमने रेत पे लिखा लेकिन जब मैंने तुम्हारी जान बचाई तो तुमने पथ्थर पे लिखा ऐसा क्यों ?दुसरे दोस्त ने जवाब दिया की जब कोई हमें दुःख पहोचाता है तो उसे रेत पे लिखना चाहियें जिससे जब भी हवा चलेगी तो वो मिट जायेगा लेकिन जब कोई अच्छा काम करता है तो उसे पथ्थर पे लिखना चाहिए जिससे उस अच्छाई को कोई हवा मिटा न सके ।इस कहानी से हमें यह शिखने को मिलता है की बुराईयों को हमेशा भूल जाना औरअच्छाईओ को हमारे दिल मै हमेशा जिंदा रखना चाहिए ।—–

No comments:

Post a Comment

Ladka ladki funny joke

लड़का (लड़की से) : तुम्हारी शर्ट फटी हुई है… लड़की : तुम नहीं समझोगे… ये आजकल का फैशन है… लड़का : क्या यार ! साला तुम फाड़ो तो फैशन और हम...