प्रत्येक भाषा में अभिवादन का अपना महत्व है और प्रत्येक भाषा में इनका अलग-अलग तरीका है. अंग्रेजी भाषा में भी अभिवादन और शिष्टाचार का काफ़ी महत्व है. अंग्रेजी भाषा का अच्छा जानकार होने के लिए इन तौर-तरीकों का अभ्यास आवश्यक है. नीचे दिए गए उदाहरणों से आपको काफ़ी मदद मिलेगी.
प्रात: काल से दोपहर 12 बजे तक
अगर आपको कोई प्रात: काल से दोपहर 12 बजे तक मिले या आप किसी के घर जाएँ या कोई आपके घर आये तो उससे नमस्ते या नमस्कार करने का तरीका इस प्रकार है.
नमस्ते चाचाजी!Good morning, Uncle!
नमस्ते पिताजी!Good morning, Daddy!
नमस्ते मैडम!Good morning, ma’am!
दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक
अगर आपको कोई दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक मिले या आप किसी के घर जाएँ या कोई आपके घर आये तो उससे नमस्ते या नमस्कार करने का तरीका इस प्रकार है.
नमस्ते सर! Good afternoon, Sir!
नमस्ते बहन! Good afternoon, Sister!
नमस्ते बच्चों! Good afternoon, children!
नमस्ते मिसेज़ खन्ना! Good afternoon, Mrs. Khanna!
नमस्कार शोभितजी! Good afternoon, Mr.Shohit!
शाम 5 बजे के बाद
अगर आपको कोई शाम 5 बजे के बाद मिले या आप किसी के घर जाएँ या कोई आपके घर आये तो उससे नमस्ते या नमस्कार करने का तरीका इस प्रकार है.
नमस्ते माधव!Good evening, Madhav!
नमस्ते मेरे बेटे!Good evening, my dear son!नमस्ते दादाजी!Good evening, grandpa!
नमस्ते प्यारी बच्ची !Good evening, lovely girl!नमस्कार सुश्री नीना!Good evening, Miss. Neena!
रात को विदाई के समय
शुभ रात्रि!Good night! OR Sweet dreams!शुभ रात्रि प्रिय!Good night dear!
शुभ रात्रि सीमा!Good night Seema!
ऊपर दिए गए वाक्य केवल अभिवादन सूचक हैं. अंग्रेजी भाषा में सामान्य व्यवहार के लिए आपको और भी बहुत से वाक्यों का प्रयोग करना पड़ता है. इनमें से कुछ उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं.
कृपयाPlease.
मुझे खेद है. I’m sorry.
* I’ll - I will का संक्षिप्त रूप है.
आपकी बड़ी कृपा है.That’s very kind of you.
तो ये थे कुछ उदाहरण अंग्रेजी भाषा में शिष्टाचार निभाने के. आप भी इसी प्रकार के अन्य वाक्य बनाकर अपने मित्रों, दोस्तों, सहकर्मियों के साथ बातचीत करें.
If you like this post then share it ..
No comments:
Post a Comment