Saturday, 7 May 2016

Chapter-1 Salutation (अभिवादन ) part 2

* ma’am madam का संक्षिप्त रूप है. आजकल मैडम न बोलकर प्राय: मैम ही बोला जाता है.

नमस्ते दादाजी!Good morning, grandpa!नमस्कार दुबेजी!Good morning, Mr. Dubey!

 * I’m sorry I am sorry का संक्षिप्त रूप है.

धन्यवाद.Thanks.
आपको धन्यवाद.Thank you.
माफ़ कीजिये.Excuse me.
आपका स्वागत है.You’re welcome.

* You’re you are का संक्षिप्त रूप है.

जैसा आप चाहें.         As you wish/ As you please.

अच्छा धन्यवाद.        Fine, thank you.

मैं आपका बहुत आभारी हूँ.    I’m highly obliged to you.

* I’m I am का संक्षिप्त रूप है.

पहले आप.After you.

श्रीमान मुझे खेद है.Sorry Sir.

सब ठीक-ठाक है.Everything is all right.

ठीक है.It’s O.K.

* It’s it is का संक्षिप्त रूप है.

कोई बात नहीं.Don’t mind.

आपसे मिलकर ख़ुशी हुई.Nice to meet you.

कहने की ज़रुरत नहीं/ कोई ज़रुरत नहीं.No mention please.

मैं आपका बहुत एहसानमंद हूँ.I’m grateful to you.

आप वास्तव में मेरे शुभचिंतक हैं.You are really a well wisher of mine.

मुझे थोड़ी देर हो गयी.I got a little late

.इसे अपना ही समझें.It’s all yours.

थोड़ा धीमें बोलें.Will you please speak slowly?

ज़रा ध्यान दें.May I have yourattention please?

कष्ट के लिए क्षमा.Sorry for the inconvenience.

मैं पूरी कोशिश करूँगा.I’ll try my level best.

No comments:

Post a Comment

Ladka ladki funny joke

लड़का (लड़की से) : तुम्हारी शर्ट फटी हुई है… लड़की : तुम नहीं समझोगे… ये आजकल का फैशन है… लड़का : क्या यार ! साला तुम फाड़ो तो फैशन और हम...