Saturday, 7 May 2016

Chapter-2 (Use of Is/Am/Are)

अंग्रेजी भाषा में is/ am/ are का प्रयोग सबसे आसान वाक्य बनाने में किया जाता है. इन तीनों का प्रयोग वर्तमान काल में simple sentences बनाने में किया जाता है. इनका प्रयोग आसान भी है और उपयोगी भी. आइए इस प्रकार के वाक्यों का अभ्यास करें :

Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)

मैं एक डॉक्टर हूँ.I’m a doctor.

यह कार है.This is a car.

यह साइकिल है.This is a cycle.

वह मंदिर है.That’s a temple.

यह हमारी फैक्ट्री है.This is our factory.

उसका नाम पूजा है.Her name is Pooja.

यह मेरी चाची हैं.This is my aunt.

वह एक लड़का है.That’s a boy.

यह एक पेंसिल है.This is a pencil.

यह कुर्सी पुरानी है.This chair is old.

यह कलम है.This is a pen.

महेश मेरा मित्र है.Mahesh is my friend.

वह मेरी बहन है.She is my sister.

वह एक विद्यार्थी है.He’s a student.

ये मेरी गायें हैं.These are my cows.

ये मेरी बोतलें हैं.These are my bottles.

वह धोखेबाज़ है.He is a cheater.

वह ईमानदार लड़की है.She’s an honest girl.

वे मेरे रिश्तेदार हैं.They’re my relatives.

वह बदसूरत है.She’s ugly.

No comments:

Post a Comment

Ladka ladki funny joke

लड़का (लड़की से) : तुम्हारी शर्ट फटी हुई है… लड़की : तुम नहीं समझोगे… ये आजकल का फैशन है… लड़का : क्या यार ! साला तुम फाड़ो तो फैशन और हम...