Saturday, 7 May 2016

Chapter-1 Salutation (अभिवादन) part -3

Memorable Points:

1. याद रखिये अंग्रेजी में सभ्यता का बड़ा महत्व है.अंग्रेजी में बातचीत के दौरान दो शब्दों का बड़ा महत्व है & Sorry  और Please. ये दोनों शब्द इतने प्रचलित हो चुके हैं कि हर पढ़ा-लिखा व्यक्ति इनका प्रयोग करता है. आप भी बातचीत के दौरान इन शब्दों का खुलकर प्रयोग करें. इसमें हिचकिचाएँ नहीं.

About Sorry : Sorry कहने में कुछ लोग अपना अपमान महसूस करते हैं परन्तु आप ऐसा हरगिज़ न करें. अंग्रेजी में बहुत छोटी-छोटी गलतियों के लिए माफ़ी मांगने के लहजे में ‘सॉरी’  बोला जाता है. उदाहरण के लिए, यदि पार्टी में आपका हाथ किसी के हाथ से छू जाए तो आप तुरंत बोलेंगें- Sorry.यदि आप इसमें हिचकिचायेंगे तो आप असभ्य कहलायेंगे.

About Please :  इसी प्रकार Please शब्द का भी अपना अलग ही आकर्षण है. इसे बोलने का भी प्रयास करें. यदि आपको किसी से कोई वस्तु माँगनी हो, कुछ पूँछना हो, कोई आज्ञा माँगनी हो तोPlease का प्रयोग अवश्य करें. इस सम्बन्ध में निम्नलिखित उदाहरणों को पढ़ें और समझें:

क्या बजा है?What’s the time please?

क्या आप मुझे एक गिलास पानी देंगें?Will you please give me a glass of water?

क्या आप मुझे बोलने देंगे?Will you please let me speak?

लीजिये.Please help yourself.

कृपया शांत रहे.Please keep quiet.

आइए अब इन वाक्यों का अभ्यास करें :

1. नमस्कार मि. खन्ना! (शाम को 6 बजे)

Good evening Mr. Khanna!

2. नमस्ते पोते! (शाम को 3 बजे)

Good afternoon grandson!

3. नमस्ते रुचिजी! (सुबह 10 बजे)

Good morning Ma’am Ruchi!

4. नमस्ते बेटे! (दोपहर 1 बजे)

Good afternoon son!

5. शुभ रात्रि खुशबू!

Good night Khushboo!

6. कृपया बैठ जाइये.

Please have your seat.

7. क्या आप मुझे सोने देंगे?

Will you please let me sleep?

8. मुझे खेद है.

I’m sorry.

9. बुरा मत मानियेगा.

Please don’t mind.  

10. आपको बहुत-बहुत धन्यवाद.

Many-many thanks to you. 

No comments:

Post a Comment

Ladka ladki funny joke

लड़का (लड़की से) : तुम्हारी शर्ट फटी हुई है… लड़की : तुम नहीं समझोगे… ये आजकल का फैशन है… लड़का : क्या यार ! साला तुम फाड़ो तो फैशन और हम...