Ntomy hindi gk
सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए-1 (General Knowledge (GK) in Hindi)सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए-1 (General Knowledge (GK) in Hindi)» General Knowledge in Hindi,» सामान्य ज्ञान,» सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरीसामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए-1 (General Knowledge (GK) in Hindi),सामान्य ज्ञानप्रश्नोत्तरी
1. भारत केंद्र सरकार ने किस जीव को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया है।- ऑक्टोपस
2. पामड़ी खेस शाल है।- वस्त्र
3. चांदखेड़ी का जैन मंदिर जिले में है- झालावाड़
4. तंबाकू बोर्ड का गठन कब किया गया।- 1 जनवरी 1976
5. मसाला बोर्ड का गठन कब किया गया।- 26 फरवरी 1987
6. भारत की किन टकसालों में सिक्कों के अलावा पदकों (मेडल) का भी उत्पादन होता है।- मुंबई व कोलकाता
7. नोएडा स्थित टकसाल की स्थापना कब की गई।- 1981 में
8. सिक्कों के लिए पहली टकसाल कहां पर स्थापित कीगई।- मुंबई (1830)
9. बैंक और करेंसी नोट कागज तथा नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर की छपाई में प्रयोग होने वाले कागजों का उत्पादन कहां पर किया जाता है।- सिक्यूरिटी पेपर मिल, होशंगाबाद (मप्र)
10. डाक संबंधी लेखन सामग्री, बैंकों के चेक, बाँड, डाक एवं डाक भिन्न टिकट, पोस्टल ऑर्डर, पासपोर्ट, सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों, वित्तीय निगमों आदि के प्रतिभूति पत्रों की छपाई कहां की जाती है।- इंडिया सिक्योरिटी प्रेस, नासिक
11. रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया।- 1 जनवरी 1949
12. पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक कौनसा है।- पंजाब नेशनल बैंक (1984)
13. किस संविधान संशोधन के तहत परिसीमन में जनसंख्या का आधार 1991 की जनगणना के स्थान पर २क्क्१ कर दी गई।- 87वां संशोधन
14. किस संविधान संशोधन के तहत भूतपूर्व देशी राज्यों के शासकों की विशेष्ज्ञ उपाधियों एवं उनके प्रिवी-पर्स को समाप्त कर दिया गया।- 26वां संविधान संशोधन
15. दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट पीसी कौनसा है।- आकाश
16. ईएसपीएन क्रिकइंफो ने 2011 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज का खिताब किसे दिया है।- सचिन तेंदूलकर
17. ईएसपीएन क्रिकइंफो ने २क्११ का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज का खिताब किसे दिया है।- डग ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड)
18. ईएसपीएन क्रिकइंफो ने 2011 का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज का खिताब किसे दिया है।- केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड)
19. ईएसपीएन क्रिकइंफो ने 2011 का सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज का खिताब किसे दिया है।- मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)
20. युद्ध भूमि में जाते समय अपने पति द्वारा निशानी मांगने पर जिसने अपना शीश काटकर भेंट कर दिया, वह थी।- रानी हाड़ा
No comments:
Post a Comment