Ntomy hindi gk
General Knowledge in Hindi»सामान्य ज्ञान»सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी»सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए (General Knowledge (GK) in Hindi)सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए (General Knowledge (GK) in Hindi)» General Knowledge in Hindi,» सामान्य ज्ञान,» सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरीसामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए, (General Knowledge (GK) in Hindi),सामान्य ज्ञानप्रश्नोत्तरी**************
1. कोलायल लिफ्ट नहर का परिवर्तित नाम क्या है।
- डॉ. करणीसिंह लिफ्ट नहर
2. बरकतुल्ला खां नहर का परिवर्तित नाम क्या है।
- बाबा रामदेव नहर
3. झालावाड़ स्टेडियम का परिवर्तित नाम है।
-राजमाता विजयाराजेसिंधिया राजकीय खेल संकुल
4. युन्नान का पठार स्थित है।
- चीन में
5. डार्लिग है।
- नदी
6.खोई और बुशमैनजनजाति का संबंध है।
- अफ्रीका
7. बेबा है।
- लकड़ी का छोटा मंदिर
8. बच्छावतों की हवेली कर्णसिंह बच्छावत ने कहां बनाई।
- बीकानेर
9. किन शिल्पकारों ने नथमल की हवेली का निर्माण किया।
- हाथी और लालू
10. ‘त्याग भूमि’ नामक समाचार पत्र का संपादन किया।
- हरिभाऊ उपाध्याय
11. उत्खनात स्थालाकृति का संबंध किस संभाग से है
- भरतपुर
12. भारतीय मूल के किस आर्किटेक्ट द्वारा लंदन में होने वाले ओलम्पिक (2012) की प्रतिकात्मक इमारत बनाई जा रही है।
- अनीस कपूर
13. चीन द्वारा पाकिस्तान के किस क्षेत्र में 650 मेगावाट क्षमता के दो परमाणु संयंत्र बनाने का निर्णय लिया गया।
- चश्मा
14. राजस्थान में प्रत्येक जिले के सहकारी बैंक का नाम है।
- केंद्रीय सहकारी बैंक
15. दीपावास बांध किस जिले में स्थित है।
- सीकर
16.जिनभद्रसूरी ग्रन्थभंडार किस दुर्ग में है।
- जैसलमेर दुर्ग
17. चंद्रसेन जिसने राणा सांगा की खानवा युद्ध में मदद की थी उसका संबंध किस राजपरिवार से है।
- कछवाह
18. जयपुर फुट का संबंध है।
- डा. पीके सेठी
19. मातुराम वर्मा द्वारा निर्मित मूर्तियां कहां देखी जा सकती हैं।
- पंचवटी
20. खेतड़ी महल का निर्माण करवाया था।
- भोपालसिंह
No comments:
Post a Comment