Wednesday 27 April 2016

केले से ऐसे दूर करें दो मुहें बालों की समस्या Two such distant banana Muhen hair problem




दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने में मददगार है।केले से बना मास्क बालों को भरपूर पोषण देता है।कमजोर और क्षतिग्रस्त बालों में नई जान आती हैं।केले, शहद और नींबू का हेयर मास्क दोमुंहे बालों के लिए।धूप में रहने, केमिकल युक्त स्टाइलिंग प्रोडक्ट, अधिक शैंपू के इस्तेमाल, क्लोरिन मिले पानी में तैरना दोमुहेंबालों की समस्या का कारण है। हालांकि बाजार में दोमुंहे बालों की समस्या से बचने के लिए कई उपचार उपलब्ध है, लेकिन इसमें मौजूद केमिकल आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए आपको प्राकृतिक उपायों की मदद लेनी चाहिएक्योंकि यह बिना किसी साइड इफेक्ट की आपकी समस्या को दूर कर सकते हैं। केले से बना मास्क जैसे प्राकृतिक उपाय आपकी दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करने में काफी मददगार हो सकते है, आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानें कैसे। बालों के लिए केले के लाभकेले से बना हेयर मास्क विटामिन, आयरन कार्बोहाइड्रेटऔर प्राकृतिक ऑयल से भरपूर होने के कारण बालों को भरपूर पोषण देता है।यह क्यूटिकल्स को मुलायम करने और स्ट्रैन्ड को सॉफ्ट करने के लिए जाना जाता है।केला हमारे बालों की प्राकृतिक लोच को बेहतर बनाने औरटूटने को रोकता है।यह बालों के विकास में तेजी लाने और चमकदार बनाने में भी मदद करता है।केले के मास्क से कमजोर और क्षतिग्रस्त बालों में नई जान आती हैं।बालों के लिए केले और अंडे का मास्कडीप कंडीशनिंग के लिए केला, नारियल का तेल, अंडा और शहद कामास्क बनायें। इसके लिए 1 पका हुआ केला और 1 अंडा लेकर इनदोनों को एक साथ मैश कर लें। फिर इसमें शुद्ध नारियल तेल की 1 चम्मच और शुद्ध शहद के 3 बड़े चम्मच मिलायें। उन सभीको अच्छी तरह से ब्लेंड करके पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर ठंडे पानी और शैंपू से धो लें। इस उपाय को सप्ताह में एक बार दोहरायें। यह दो-मुंहे बालों के लिए सबसे अच्छा डीप कंडीशनर है।केले और जैतून के तेल का हेयर मास्कइस केले के हेयर मास्क को मिनटों में बनाया जा सकता है। इसका असर भी तुरंत दिखता है। अपने रूखे, दो मुहेंबालों पर यह मास्कलगाकर उपचार करें। आप यह पैक हफ्ते में एक बार लगाकर अपने बालों को चमक और स्वास्थ्य प्रदान कर सकते हैं। इसके लिए आपको केला, जैतून का तेल और दूध चाहिए। 1 पका हुआ केला मसलकर उसमे 2 बड़े चम्मच दूध और 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। फिर इसे अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बनाकर अपने स्कैल्प और बालों में पूरी तरह से लगाये। लेकिन ध्यान रहें कि लगाने से पहले बाल थोड़े गीलें कर लें। केले के मास्क में शामिल विटामिन से बालों की जड़ें मजबूत होती है, नमी के गुणों से बालों में चमक आती है और दोमुंहे बालों की समस्या दूर होती है।केले और शहद का हेयर मास्कइस मास्क को बनाने के लिए आपको केले, शहद और नींबू के रस की जरूरत होती हैं। हेयर मास्क को बनाने के लिए एक केले को मैश करिए। इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस डालें। अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिला लें। इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं, खासकर जड़ों पर धीरे-धीरे मलें। एक घंटे के बाद बालों को धो लें। इसके बाद आप महसूस करेंगी कि आपके बाल पहले से अधिक नर्म और मुलायम हो जायेगें और दोमुंहे बालों की समस्या दूर हो जाती है।यह उपाय आपके बालों को स्मूदिंग करने में एकदम परफेक्ट है। लेकिन ध्यान रहें कि केला अच्छी तरह से मिक्स किया गया हो, लगाते समय उसमें केले के टुकड़े न हो। कमजोर और क्ष्ातिग्रस्त बालों में इसे लगाने पर धोने पर बहुत मुश्किल होती है और इसका प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है। साथ ही बालों को धोते समय ध्यान रखें कि आपके बाल अच्छी तरह से साफ हो और धोने के बाद आपको चिपचिपा महसूस नहीं होना चाहिए। 


  इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्ट/कमेंट कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

Ladka ladki funny joke

लड़का (लड़की से) : तुम्हारी शर्ट फटी हुई है… लड़की : तुम नहीं समझोगे… ये आजकल का फैशन है… लड़का : क्या यार ! साला तुम फाड़ो तो फैशन और हम...